बीकानेर। डूंगर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पर कॉलेज के छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लग रहा है। इस मारपीट के विरोध में एबीवीवी संगठन के कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में छात्रसंघ अध्यक्ष को अध्यक्ष पद से हटाने व कॉलेज से बर्खास्त करने की मांग कर रहे है। फिलहाल कॉलेज प्राचार्य के कक्ष में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व कॉलेज प्रशासन के बीच वार्तालाप चल रही है। एबीवीपी के महानगर मंत्री मानवेन्द्र सिंह का आरोप है कि कॉलेज के अध्यक्ष ने कॉलेज के रेगुलर छात्र के साथ प्राचार्य के कक्ष में मारपीट की है जो कि सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है। मानवेन्द्र सिंह का आरोप है कि घटना को तीन घंटे हो गए लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बढ़ते हंगामे को देखते हुए जेएनवीसी पुलिस भी मौके पर पहंची हुई और विरोध कर रहे छात्रों से समझाइश कर रही है। मानवेन्द्र ने बताया कि जब तक कॉलेज प्रशासन छात्रसंघ अध्यक्ष को पद से नहीं हटा देता है और कॉलेज से बर्खास्त नहीं करता है तब तक एबीवीपी संगठन कॉलेज के छात्रों के साथ प्रदर्शन करेगी और चक्का जाम करेगी। जिसमें किसी प्रकार की कोई हानि हुई तो उसकी जिम्मेवारी कॉलेज प्रशासन की रहेगी। वहीं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने बताया कॉलेज में फिलहाल फार्म जमा होने का कार्य चल रहा है। यह छात्र लड़कियों की लाइन में घुसकर अपना फार्म जमा करवा रहा था। जिससे समझाईश की थी।