जयपुर। राजस्थान सरकार में मंत्रिमण्डल बदलाव के संकेत मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने अधिकारियो की नई जिम्मेदारियां देने का काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली सदैव ब्यूरोक्रेसी पर निर्भर रही है। मंत्रिमंडल के संभावित बदलाव से पूर्व आज देर रात 24 अधिकारियो को नई जिम्मेदारी सौंपी है जिसमे 15 आईएएस 7 आईपीएस और दो आरएएस शामिल है। इसके अलावा एक बहुत लम्बी सूचि जारी होने के संकेत मिल रहे है। आज जिन अधिकारियो को नई जम्मेदारी मिली है उनमे शिखर अग्रवाल, समित शर्मा और रविशंकर श्रीवास्तव जैसे बड़े चेहरे भी शामिल हैं। इससे पहले तबादला सूची को लेकर पिछले कई दिनों से सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा था। वहीं साथ ही आईपीएस अफसरों की तबादला सूची में भी कई बड़े चेहरे शामिल हैं जिनमें डॉ राजीव प्रचार, आलोक कुमार वशिष्ठ भी शामिल हैं।
इन 15 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
– शंकर श्रीवास्तव-महानिदेशक , इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान
-शिखर अग्रवाल-अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण
– विकास सीतारामजी भाले-सचिव देवस्थान विभाग
केके पाठक- सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजनाएं
-डॉ समित शर्मा- सचिव सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग एवं जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
-अरूणा राजोरिया-सीईओ स्टेट हैल्थ एश्योरेंस कंपनी, मिशन निदेशक एनआरएचएम
– जितेन्द्र कुमार उपाध्याय-सचिव जीएडी
-सुधीर कुमार शर्मा-विशिष्ठ शासन सचिव वित्त बजट
-शुचि त्यागी-आयुक्त कॉलेज शिक्षा
-निमर्ला मीणा-सदस्य सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग
-राजेन्द्र भट्ट-संभागीय आयुक्त उदयपुर,टीएडी आयुक्त
-आराधना सक्सेना-रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा
– करण सिंह-आयुक्त देवस्थान विभाग
-प्रज्ञा केवलरमानी-निदेशक पब्लिक सर्विसेज, जन अभियोग निराकरण विभाग
-जसमीत सिंह संधू-सीईओ जिला परिषद जयपुर
इन सात आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला –
-आलोक कुमार वशिष्ठ-डीजीपी, पुलिस रेल्वेज जयपुर
-मनीष अग्रवाल – पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण
-डॉ राजीव पचार – एसपी भ्रष्टाचार निदेशक ब्यूरो जयपुर
-मनोज कुमार- पुलिस अधीक्षक उदयपुर
-शंकर दत्त शर्मा- पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा मुख्यमंत्री सतर्कता
आदर्श सिधू – पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा
डॉक्टर अमृता दुहान – पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़
इन दो आरएएस अफसरों के तबादले
-हजारीलाल अटल – सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर
-नरेश कुमार मालव – अतिरिक्त आयुक्त सीएडी कोटा