जयपुर। मंगलवार रात राजस्थान पंहुचे चक्रवाती तूफान तौकते का असर (Cyclone Tauktae impact ) बुधवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में देखने को मिला। राजधानी जयपुर में घने काले बादल छाए रहे और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली साथ ही दिनभर बरसात का दौर जारी रहा। तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को ठंडक का अहसास हो गया।
आज साफ रहेगा मौसम:
मौसम विभाग के मुताबिक इस सिस्टम का असर गुरुवार सुबह तक कम हो जाएगा और गुरुवार से मौसम साफ होने लगेगा। प्रदेश में 20 और 21 मई को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 23 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में मेघगर्जन, धूलभरी आंधी के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।