बीकानेर मंडल पर संचालित इन रेलसेवाओं का बदला समय,पढ़े पूरी खबर
बीकानेर। रेलवे द्वारा जीरो बेस्ड टाईम टेबल लागू होने से बीकानेर मंडल पर संचालित 11 रेलसेवाओं की संचालन अवधि में एवं समय में आंशिक परिवर्तन हुआ है।
1. गाडी संख्या 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बाडमेर से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) एव ऋषिकेश से दिनांक 02.12.20 से 01.01.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है । बाडमेर से गाडी संख्या 04888 प्रात: 07.25 बजे रवाना होकर ऋषिकेश अगले दिन प्रात: 09.40 बजे पहुचेगी तथा वापसी में गाडी संख्या 04887 ऋषिकेश से अगले दिन सांय 18.25 बजे रवाना होकर बाडमेर रात्रि 20.10 बजे पहुचेगी ।
2. गाडी संख्या 04731/04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिल्ली से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) एवं बठिण्डा से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली से गाडी संख्या 04731 दोपहर 14.00 बजे रवाना होकर बठिण्डा सायं 21.15 बजे पहुचेगी तथा वापसी में गाडी संख्या 04732 बठिण्डा से प्रात: 05.00 बजे रवाना होकर दिल्ली दोपहर 12.15 बजे पहुचेगी ।
3. गाडी संख्या 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) एव दिल्ली से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 02471 श्रीगंगानगर से प्रात: 05.55 बजे रवाना होकर दिल्ली दोपहर 13.35 बजे पहुचेगी तथा वापसी में दिल्ली से गाडी संख्या 02472 दोपहर 13.05 बजे रवाना होकर श्रीगंगानगर सायं 20.35बजे पहुचेगी ।
4. गाडी संख्या 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा वाया बठिंडा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 03.12.20 से 31.12.20 तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को) एव अमृतसर से दिनांक 03.12.20 से 31.12.20 तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को) विस्तार किया जा रहा है। अजमेर से गाडी संख्या 09611 सायं 17.55 बजे रवाना होकर अमृतसर अगले दिन दोपहर 14.40 बजे पहुचेगी तथा वापसी में गाडी संख्या 09612 अमृतसर से दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अजमेर अगले दिन प्रात: 09.10 बजे पहुचेगी ।
5. गाडी संख्या 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा वाया धुरी की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 02.12.20 से 30.12.20 तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार व बुधवार को) एव अमृतसर से दिनांक 04.12.20 से 01.01.21 तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को) विस्तार किया जा रहा है। अजमेर से गाडी संख्या 09613 सायं 17.55 बजे रवाना होकर अमृतसर अगले दिन प्रात: 10.35 बजे पहुचेगी तथा वापसी में गाडी संख्या 09614 अमृतसर से सायं 17.45 बजे रवाना होकर अजमेर अगले दिन प्रात: 09.10 बजे पहुचेगी ।
6. गाडी संख्या 02458/02457, 02457 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। बीकानेर से गाडी संख्या 02458 रात्रि 22.30 बजे रवाना होकर दिल्ली सराय रोहिल्ला अगले दिन प्रात: 05.55 बजे पहुचेगी तथा वापसी में गाडी संख्या 02457 दिल्ली सराय रोहिल्ला से रात्रि 23.35 बजे रवाना होकर बीकानेर अगले दिन प्रात: 07.25 बजे पहुचेगी ।
7. गाडी संख्या 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) एवं हरिद्वार से दिनांक 01.12.20 से 01.01.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। श्रीगंगानगर से गाडी संख्या 04712 प्रात: 04.20 बजे रवाना होकर हरिद्वार दोपहर 13.40 बजे पहुचेगी तथा वापसी में गाडी संख्या 04711 हरिद्वार से दोपहर 14.20 बजे रवाना होकर श्रीगंगानगर मध्य् रात्रि 00.30 बजे पहुचेगी ।
8. गाडी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.12.20 से 02.01.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। श्रीगंगानगर से गाडी संख्या 09708 रात्रि 23.00 बजे रवाना होकर बान्द्रा टर्मिनस तीसरे दिन प्रात: 06.15 बजे पहुचेगी तथा वापसी में गाडी संख्या 09707 बान्द्रा टर्मिनस से रात्रि 21.00 बजे रवाना होकर श्रीगंगानगर तीसरे दिन प्रात: 04.15 बजे पहुचेगी ।
9. गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 07.12.20 से 28.12.20 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.12.20 से 29.12.20 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार को) विस्तार किया जा रहा है। बीकानेर से गाडी संख्या 02473 दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर बान्द्रा टर्मिनस अगले दिन दोपहर 11.55 बजे पहुचेगी तथा वापसी में गाडी संख्या 02474 बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 14.35 बजे रवाना होकर बीकानेर अगले दिन प्रात: 10.10 बजे पहुचेगी ।
10. गाडी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 01.12.20 से 29.12.20 तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को) एवं दादर से दिनांक 02.12.20 से 30.12.20 तक (09 ट्रिप) (प्रत्येक बुधवार व रविवार को) विस्तार किया जा रहा है। बीकानेर से गाडी संख्या 02489दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर दादर अगले दिन दोपहर 12.25 बजे पहुचेगी तथा वापसी में गाडी संख्या 02490 दादर से दोपहर 15.05 बजे रवाना होकर बीकानेर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे पहुचेगी ।
11. गाडी संख्या 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 03.12.20 से 31.12.20 तक (05 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार को) एवं क ोलकाता से दिनांक 04.12.20 से 01.01.20 तक (05 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार को) विस्तार किया जा रहा है। बीकानेर से गाडी संख्या 02495 प्रात: 05.40 बजे रवाना होकर कोलकाता दोपहर 13.05 बजे पहुचेगी तथा वापसी में गाडी संख्या 02496 कोलकाता से रात्रि 22.45 बजे रवाना होकर बीकानेर प्रात: 05.35 बजे पहुंचेगी ।