जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है. आज सुबह भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश का दौर चल रहा है. इससे किसानों सहित प्रदेशवासियों के चेहरे खिले हुए हैं. इस मानसून में पहली बार पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मानसून की सक्रियता बनी हुई है.मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के अधिकतर इलाकों में मानसून की सक्रियता बनी हुई है और अगले पांच दिन तक उदयपुर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जबकि पिछले माह उदयपुर संभाग में ही सबसे कम बारिश हुई थी. वहीं सितंबर में जाते मानसून ने राजस्थान में बारिश का आंकड़ा सामान्य के बराबर कर दिया है. पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 4 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है जबकि पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 7 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.
अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश के संभावना:
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने 13 सितंबर के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के वास्ते रेड-कलर

कोडेड अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें आगाह किया गया है कि इन राज्यों में भारी बरसात हो सकती है.