बीकानेर। एसीबी ने खाजूवाला आरटीआई कॉलेज में संविदा पर लगे अनुदेशकों को प्रतिमाह वेतन से एक-एक हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ट्रेप हुए तत्कालीन कॉलेज अधीक्षक के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है। चक दो डीडब्ल्यूडी निवासी मुकेश कुमार मेघवाल व चक 6पीएचएम निवासी मोहनलाल मेघवाल ने पांच जुलाई, 19 को संयुक्त रूप से एसीबी को शिकायत की थी कि दोनों खाजूवाला आरटीआई कॉलेज में संविदा पर अनुदेशक है। अधीक्षक देवेन्द्र कुमार प्रतिमाह वेतन से एक-एक हजार रुपए रिश्वत लेता है। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और अधीक्षक देवेन्द्र को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने इस मामले में जांच पूरी कर एसीबी कोर्ट में अधीक्षक के खिलाफ चालान पेश किया है।