बीकानेर। सोमवार सुबह एनएच-11 पर रामदेव बाबा के दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों की कार में अचानक आग गई। अचानक लगी आग ने बहुत ही कम से में भयानक रूप धारण कर लिया। आग की निकल रही लपटों के देखकर कार में सवार दो पुरुष, तीन महिला व तीन-बच्चे पुरी तरह से घबरा गये। लेकिन अपनी सूझबूझता के चलते पुरुष तुरंत कार को रोककर नीचे उतरा व अंदर बैठी दो महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये तो बाबा रामदेव की कृपा हुई है, परंतु आग इतनी भयानक थी कि किसी का बच पाना मुश्किल लग रहा था। लेकिन यहां बाबे की कृपा के कारण आज बड़ा हादसा टल गया। वहीं इस प्रकार की चर्चा भी बच्छासर गांव में हो रही है। बता दें कि जिस कार में आग लगी थी वो परिवार बच्छासर गांव का है। जो कि रूणिचा स्थित बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए कार में सवार होकर जा रहे थे। गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के भैरूजी बंगले के पास चलती कार में आग लग गई। इस घटना की बच्छासर गांव के लोगों के मुंह पर बस एक ही बात बोली जा रही थी कि च्ये तो बाबा रामदेव जी कृपा हो गई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
Related Posts
अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर की ईहलीला समाप्त
बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना इलाके में एक अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर ईहलीला…
5 ग्राम सेवक व 4 सरपंचों के खिलाफ लाखों रूपयों के गबन का आरोप, मामला दर्ज
खाजूवाला। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम में लाखों रुपए गबन करने पर 5 ग्राम सेवक व…
दो किसानों की बिजली गिरने से मौत
श्रीगंगानगर । जिले के श्रीबिजयनगर और जैतसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग जगह…
