
बीकानेर। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आव्हान पर शनिवार को बीकानेर में भी लोजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का बीसवां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल के सानिध्य में कोटगेट पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हुए लोजपा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.रामविलास पासवान का श्रद्धामयी स्मरण किया। कार्यक्रम में लोजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से भेजे गये संदेश का पाठन किया और कार्यकर्ताओं को पार्टी की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ मनाये गये पार्टी के स्थापना दिवस पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए जरूरमंदों को नि:शुल्क मॉस्क बांटे। कार्यक्रम में लोजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार खडग़ावत,अरूण भाटी,मुनासिब अली,जमील अहमद,विक्रम सांखला,नासीर अली,लक्ष्मण पंवार,आशिफ अली,जफर अली,मोहम्मद साबारी समेत अनेक युवा कार्यकर्ता शामिल थे।