डेमो पिक। - Dainik Bhaskar

अजमेर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एकल बालिका संतान स्कॉलरशिप के लिए 17 जनवरी 2022 तक आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में CBSE की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सचिव के अनुसार, स्कॉलरशीप छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत अवार्ड के लिए संबंध विद्यालयों से कक्षा X- 2021 उत्तीर्ण करने वाले एवं वर्ष 2020 में छात्रवृत्ति प्राप्त एकल बालिका संतान के 2021 में नवीनीकरण के लिए पात्र विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है। विवरण और पात्रता की शर्तों के साथ योजना का आवेदन फार्म बोर्ड वेबसाइट www.cbse.gov.in के छात्रवृत्ति लिंक पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2022 है। वर्ष 2021 में 10वीं उत्तीर्ण करने पर 11वीं अध्ययन के लिए एकल बालिका संतान के लिए सीबीएसई योग्यता छात्रवृत्ति योजना – 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे । इसके साथ ही वर्ष 2020 में छात्रवृति प्राप्त एकल बालिका संतान के 2021 में नवीनीकरण के लिए सीबीएसई योग्यता छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।