अजमेर. सीबीएसई (CBSE की 16 दिसंबर को स्थगित की गई केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) अब 17 और 21 जनवरी को कराई जाएगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। स्कूल में शिक्षक बनने के लिए सीबीएसई के तत्वावधान में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (ctet 2021) कराई जाती है। बीते साल 16 और 17 दिसंबर को अजमेर सहित देश के 318 शहरों में केंद्र बनाए गए। सुबह 9.30 से 12 बजे तक पेपर हो गया। लेकिन दोपहर 2.30 से 5 बजे तक दिल्ली, पटना, मुंबई सहित कई शहरों में सर्वर डाउन हो गया। शाम 4 बजे तक अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे। लिहाजा दोनों दिन की परीक्षा को बोर्ड ने स्थगित कर दिया था।
अब 17 और 21 को पेपर
सीबीएसई 16 दिसंबर को स्थगित परीक्षा 17 जनवरी को कराएगा। यह परीक्षा सुबह 9.30 से 12 बजे तक होगी। जबकि 17 दिसंबर को स्थगित की गई परीक्षा 21 जनवरी को सुबह 9.30 से 12 और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी। स्थगित की गई परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को पेपर देने थे, वे अब नई तिथियों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।