बीकानेर। एकराय होकर मारपीट करने और स्त्री लज्जा भंग करने का क्रॉस मामले सामने आया हैं। इस सम्बंध में दोनो पक्षों के प्रार्थी ने जामसर थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी जाकिर शाह पुत्र सरदारशाह उम्र 45 निवासी जलालसर ने जाकिर शाह, खतुना, शमशाद, नत्थुशाह, मुस्ताकशाह, हसनशाह, अरशदशाह, अरबाजशाह, कुजरता,शबनम,रसीदा,जमीला निवासी जलालसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
घटना 22 नवम्बर की दोपहर 12 बजे की हैं। प्रार्थी ने बताया आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की और गाली गलौच की। आरेापियों ने इस दौरान प्रार्थी की पत्नी के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की। आरोपियों ने प्रार्थी की पत्नी के साथ जबरदस्ती करते हुए उसकी लज्जा भंग की और कपड़ें फाड दिए।
वहीं दूसरी तरफ से जाकिर शाह पुत्र यूसूफ शाह ने जाकिर शाह,ईमराम शाह,रजिया,मैना,ईकबाल शाह,सिकंदर शाह,ईदरीश,आरिफ पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की और अभद्रता करते हुए प्रार्थी की पत्नी की लज्जा भंग की। पुलिस ने दोनो पक्षों की और से रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच मानसिंह को सौंपी हैं।