जन अभाव अभियोग समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
बीकानेर, 10 दिसम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आने वाले प्रकरण अगली जनसुनवाई तक लंबित ना रहे। जिला कलक्टर ने जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह बात कही। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में मेहता ने कहा कि सुनवाई के दौरान दर्ज किए गए प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित हो कि प्रार्थी के पक्ष को सुनने के बाद ही रिपोर्ट प्रस्तुत हों।
कलक्टर ने सुने अभाव अभियोग
बैठक के पश्चात जिला कलक्टर ने जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को निर्देश दिए।लूणकरनसर के किस्तूनिया गांव निवासी ने रास्ता खुलवाने के सम्बंध में परिवाद दिया । इस पर जिला कलक्टर ने प्रकरण दर्ज कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। सेवानिवृत सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने अपने बकाया राशि के लिए बजट आंवटन करवाने, की मांग की। इस दौरान समिति की मनोनीत सदस्य सुषमा बारूपाल ने शिवबाड़ी मंदिर से जोड़बीड सड़क निर्माण, शिवबाड़ी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगवाने, ड्रैनेज व्यवस्था सुधरवाने की मांग की। सदस्य गौरीशंकर व्यास ने जस्सूसर व नत्थूसर गेट पर सड़क पर हुए अतिक्रमण हटवाने, पुलिस प्वांइट बनाने, सड़क गुणवत्ता की जांच की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरूण प्रकाश शर्मा को मौके पर विजिट कर जांच करने के निर्देश दिए। समिति सदस्य मोल्लाबख्श ने निगम के एक कर्मचारी द्वारा सरकारी भूमि पर भवन निर्माण की शिकायत पर जिला कलक्टर ने निगम उपायुक्त को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा , निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, सीईओ जिला परिषद ओम प्रकाश नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सवीना विश्नोई, आईसीडीएस उपनिदेशक शारदा चौधरी ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
एसडीजी की सूचना भिजवाएं
सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग सम्बंधित सूचना समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सतत विभाग लक्ष्य राज्य सरकार स्तर पर नियमित रूप से मॉनिटर किया जा रहा है। अतः सभी विभाग इस कार्य को प्राथमिकता से निष्पादित करवाएं।