बीकानेर। फर्जी रसीद बनाकर जेवरातों की झूठी बिक्री दिखाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले दो जनों के खिलाफ कोतवाली में जरिए इस्तगासा मामला दर्ज  किया गया है। अब पुलिस मामले की तह में पहुंचने के लिए सघन जांच मेें जुटी है। परिवादी गंगाराम सोनी पुत्र गणेशदास सोनी की ओर से दी गई रिपोर्ट  में कहा गया है कि महेश सोनी पुत्र प्रेमरतन सोनी निवासी सुनारों की गुवाड़, टंकसाल गली और महेन्द्र सोलंकी पुत्र शंकरलाल निवासी दर्जियों की गुवाड़,  बीकानेर ने एक फर्जी रसीद तैयार कर 27 लाख 14 हजार 796 रुपए के जेवरातों की झूठी बिक्री दिखा दी और उस पर परिवादी के कूटरचित हस्ताक्षर कर  दिए। दोनों आरोपियों ने साजिश रचते हुए इस फर्जी रसीद का भुगतान नहीं करने का बताते हुए कोतवाली में परिवादी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी।  परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पुलिस ने जब अनुसंधान करते हुए रसीद की एफएसएल जांच करवाई तो उसमें कूटरचित हस्ताक्षर होने की रिपोर्ट  सामने आई।
परिवादी गंगाराम सोनी ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपी महेश सोनी का अरूण सोनी नाम के श स के साथ रुपए और सोने का  लेन-देन बकाया था। जिसकी पंचायती परिवादी ने करवाई थी और इस पंचायती में आरोपी महेश सोनी ने लिखित में रुपए और सोने का लेन-देन स्वीकार  किया था और उसका बकाया सोना व रुपए एक महीने में लौटाने का वादा किया था, लेकिन आरोपी ने अपने समय के अनुसार अरूण सोनी के रूपए व  सोना नहीं लौटाया। तब परिवादी गंगाराम सोनी और अरूण सोनी ने आरोपी महेश सोनी से स त तकादा किया और परिवादी ने उससे कहा कि वह उसके  खिलाफ गवाही देगा। जिससे आरोपी महेश सोनी नाराज हो गया और अपने साथी महेन्द्र सोलंकी के साथ षडय़ंत्र रचकर फर्जी रसीद बना जेवरातों की  बिक्री दिखाकर, कूटरचित हस्ताक्षर कर परिवादी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया।