मकान में नकदी और गहने चोरी होने का मामला सामने आया, पढ़े खबर

श्रीगंगानगर, जिले के समेजा कोठी थाना क्षेत्र के गांव भोमपुरा में मकान में नकदी और गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों के वारदात देने के दौरान परिवार के सभी लोग घर में ही सोए थे। इसके बावजूद चोरों ने घर के सभी ताले तोड़ दिए और आसानी से घर में रखे गहने और नकदी चुरा लिए। शनिवार सुबह करीब ढाई बजे हुई। इस संबंध में पीडि़त ने शनिवार देर शाम समेजा कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया। पीडि़त गांव भोमपुरा के नविंद्र कुमार पुत्र हंसराज की ओर से समेजा कोठी थाने में दर्ज मामले में कहा गया कि शुक्रवार रात वह उसकी पत्नी, दोनों बेटे संजय कुमार और सुनील कुमार तथा पुत्रवधु घर में ही सोए थे। आधी रात के बाद करीब दो बजे से चार बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया और घर की अलमारियों के ताले तोड़ दिए। इन लोगों ने अलमारी में रखे एक सोने का एक मंगलसूत्र, आठ अंगूठियां, चार जोड़ी पायजेब, एक अन्य गहना और करीब साठ से पैंसठ हजार रुपए चुरा लिए। मकान मालिक नविंद्र कुमार सुबह उठे तो सामान बिखरा और ताले टूटे देख उन्हें वारदात का पता लगा। इस पर उन्होंने पत्नी और बेटों को जगाया। घर की अलमारियां जांची तो इसमें रखे गहने और करीब साठ से पैंसठ हजार रुपए गायब मिले। इस पर वारदात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारियां जुटाई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी पुलिस आरोपियों को पकडऩे का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *