
बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। जहां हर दिन नये केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार की रिपोर्ट में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए है। जिसमें गंगाशहर रोड़ छींपों का मौहल्ला, सिविल लाइन, रूक्मणी भवन, सुदर्शना नगर, आर्मी कैंट, जयनारायण व्यास कॉलोनी, जाटा बास नापासर, सांवतसर श्रीडूंगरगढ़, कार्डिक हॉस्पिटल के पीछे, कालू बास श्रीडूंगरगढ़, कुम्हारों का मौहल्ला गंगाशहर, ललवानी मौहल्ला गंगाशहर, बाबू कॉलोनी बीकानेर, बंगलानगर, लाली बाई बगेची, गुरुद्वारे के पास लालगढ, लूणकरणसर हाउस मॉर्डन मार्केट, जेएनवी कॉलोनी, वर्धमान एनक्लेव, गुंसाईसर व लूणकरणसर शेरपुरा से हैं।