बीकानेर। राजीव गांधी यूथ फैडरेशन व राजस्थानी साफा पाग पगड़ी व कला संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एक सादा समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर लाल जी डूडी (केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, अध्यक्ष राजस्थान ऐग्रो इण्स्ट्रीज बोर्ड) द्वारा विश्व की सबसे छोटी पगड़ी सूई पर पगड़ी बान्धने का विश्व खिताब ट्रिब्यून इन्टरनेशनल वर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवॉर्ड का अनावरण किया गया साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड हॉल्डर साफा विशेषज्ञ कृष्णचन्द पुरोहित को समान्नित किया गया।।
मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल डूडी ने बताया कि कृष्णचन्द पुरोहित ने सूई पर पगड़ी बान्धकर राजस्थान का नाम इतिहास के पन्नों में इन्द्राज कराया है। रामेश्वर लाल डूडी ने बताया कि विश्व की सबसे छोटी पगड़ी सूई पर पगड़ी बान्धना हर व्यक्ति के बस की बात नहीं है जो कि सूई का माप 5 सेमी लिया गया पगड़ी बान्धने में 1मिनट 5सेकेन्ड लगे और जिस कपड़े का काम में लिया कुल 40सेमी था और इस पगड़ी की परीधी का माप 0.80सेमी आंका गया यह बहुत ही सूक्षम रूप से साकार किया है। कृष्णचन्द ने विभिन्न तरह की साफा पाग पगड़ी बान्धने में महारात हासिल की है इनकों कई खिताब मिले हुए है मुझे इस बात की खुशी होती है अब इनकों कला संस्कृति के क्षेत्र में हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिले यही मेरी शुभकामना है।
फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रमजान रंगरेज व प्रदेश सचिव राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि बीकानेर के साफा पाग पगड़ी की पहचान विश्व पटल पर कृष्णचन्द पुरोहित ने बनाई है आज इन्होंने ट्रिब्यून इन्टरनेशनल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर का खिताब के अवॉर्ड से नवाजा गया है यह बीकानेर और राजस्थान के लिए खुशी की बात है।
ट्रिब्यून इन्टरनेशनल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के सिईओ टी.जी.एम. इनामदार ने बताया कि यह संस्था अमेरिका में स्थापित है और यह विश्व के कई देशों स्थापित है। राजस्थान के कृष्णचन्द पुरोहित ने सबसे छोटी पगड़ी बान्धकर देश का व संस्था का गौरव बढ़ाया है। इनको हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रदेश सलाहकार पुनमचन्द टाक और जिला अध्यक्ष इनायत अली कुरैशी ने बताया कि कृष्णचन्द पुरोहित ने अनुठी कला का प्रदर्शन किया है यह प्रदर्शन सूई पद पगड़ी बान्धना विश्व की सबसे छोटी पगड़ी होने का दावा किया था वो आज साकार हो गया और हमारी संस्था के सभी सदस्य इनकों उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते है।