रासीसर गांव में राजमार्ग पर हुई वारदात, पुलिस जुटी जांच में
बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में चार युवकों ने बस को रूकवाकर शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं दिए तो बस चालक व कंडक्टर को पीट दिया और बस के शीशे तोड़ डाले। बस मालिक ने नोखा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक पलाना निवासी रामचन्द्र पुत्र महराजराम की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी बस बीकानेर से जोधपुर के बीच चलती है और बस का लोक परिवहन का परमिट उसने ले रखा है।
रविवार को उसकी बस बीकानेर से रवाना होकर जोधपुर के लिए निकली थी। बस रासीसर गांव से पहले जम्भेश्वर होटल के पास पहुंची तो वहां बाइक लिए हुए चार जने बस के आगे आ गए और बस को रुकवा लिया।
इन चार जनों से बस रूकवाने का कारण पूछा तो रासीसर निवासी जोधाराम पुत्र गोकुलराम, विष्णु पुत्र नेमाराम व दो अन्य ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से मना किया तो चारों जनों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।
इस दौरान रामचन्द्र अपनी जान बचाने के लिए बस में चढ़ा तो आरोपी भी पीछे-पीछे बस में चढ़ गए और मारपीट करनी शुरू की। इस बीच बस में बैठी सवारियों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई।
आरोपियों ने लाठियों से बस का शीशा भी तोड़ डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।