जयपुर, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 5 महीने में 15 विभागों में लगभग 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें अब तक बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में 2786, आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी में 8700, कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 1120, राजस्थान सरकार में 32,000 शिक्षक, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन में 190, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में 647, नवोदय विद्यालय समिति में 1925, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में 570, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 1092, रक्षा मंत्रालय में 41, बैंक ऑफ बड़ौदा में 163, डीआरडीओ में 150 और एपीआरओ के 76 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में 647 पदों पर भर्ती होगी, जिसके लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट पर आधारित होगा। सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 40 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। सिलेक्टेड कैंडिडेट को भत्तों का भी लाभ मिलेगा।
योग्यता
कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा
कैंडिडेट की आयु सीमा 1 अगस्त, 2021 के अनुसार निर्धारित की जाएगी। 1 अगस्त, 2021 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट का चयन पांच चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में उसके अब तक के सर्विस रिकाॅर्ड को देखा जाएगा। दूसरे चरण में रिटन एग्जाम देना होगा। तीसरे चरण में उम्मीदवार का फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट होगा। इसके बाद चौथे चरण में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और अंत में कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट होने के बाद योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
भर्ती के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड लंबाई
- पुरुष- 170 सेंटीमीटर
- महिला- 157 सेंटीमीटर
- चेस्ट (पुरुष)- 80-85 सेंटीमीटर
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। इसके तहत प्रदेश भर में 76 पदों के लिए 18 से 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। संशोधित विज्ञप्ति के बाद आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी से 14 फरवरी की रात 12 बजे तक फिर शुरू होगी। इससे पहले राजस्थान में साल 2012 में सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) के 34 पदों पर भर्ती निकली थी। परीक्षा की संभावित तारीख 24 अप्रैल है।
सैलरी
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार सहायक जनसंपर्क अधिकारी को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन
- सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में 3 साल के अनुभव वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ही ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
- पत्रकारिता में डिग्री, डिप्लोमा सहित ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी भी सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी की जानकारी के साथ ही राजस्थान की संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला अभ्यर्थी 18 से 40 वर्ष की उम्र तक का हो सकता है।
परीक्षा शुल्क
- सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 450 रुपए।
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 350 रुपए।
- समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए।
SSO ID होना अनिवार्य
APRO के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in खोलकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद SSO ID के जरिए लॉग-इन करके आवेदन भरना होगा। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी की SSO ID नहीं है, तो आवेदन से पहले उन्हें SSO ID बनानी होगी।
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) की ओर से शैक्षणिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। देशभर में AWES की ओर से संचालित संस्थानों में 8700 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही हैं। अभ्यर्थी 28 जनवरी तक AWES की ऑफिशियल वेबसाइट register.cbtexams.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से कम और अनुभवी उम्मीदवारों के लिए 57 वर्ष से कम होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन प्रोसेस में तीन स्टेज में होगा। स्टेज-1 में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। स्टेज-2 में इंटरव्यू होगा और स्टेज-3 में स्किल टेस्ट व कंप्यूटर दक्षता देखी जाएगी। नियुक्तियां सीबीएसई/ एडब्ल्यूईएस के नियमों के अनुसार की जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन की आखिरी तारीख : 28 जनवरी, 2022
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख : 10 फरवरी, 2022
- परीक्षा की तारीख : 19 और 20 फरवरी, 2022
- रिजल्ट आने की तारीख : 28 फरवरी, 2022
योग्यताAWES PGT-TGT Recruitment
पीजीटी और टीजीटी उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बीएड परीक्षा पास होना चाहिए।
AWES PRT Recruitment
पीआरटी उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या बीएड।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 385/- रुपए होगा। भुगतान विकल्प UPI/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग हैं।
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने ग्रुप A, B और C के 1925 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से लेकर 45 साल तक होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है।
वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम | पदों की संख्या |
असिस्टेंट कमिश्नर | 7 |
महिला स्टाफ नर्स | 82 |
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर | 10 |
ऑडिट असिस्टेंट | 11 |
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर | 4 |
जूनियर इंजीनियर | 1 |
स्टेनोग्राफर | 22 |
कंप्यूटर ऑपरेटर | 4 |
कैटरिंग असिस्टेंट | 87 |
जूनियर सचिवालय सहायक | 630 |
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर | 273 |
लैब अटेंडेंट | 142 |
मेस हेल्पर | 629 |
मल्टी टास्किंग स्टाफ | 23 |
योग्यता मापदंड
- असिस्टेंट कमिश्नर (एडमिन): ग्रेजुएट डिग्री के साथ 8 साल का अनुभव होना चाहिए।
- महिला स्टाफ नर्स: 12वीं पास और नर्सिंग में डिप्लोमा या नर्सिंग में बी.एससी होना चाहिए।
- सहायक अनुभाग अधिकारी: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
- ऑडिट असिस्टेंट: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी-कॉम होना चाहिए।
- जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: इंग्लिश के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या हिंदी के साथ इंग्लिश में मास्टर डिग्री या अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी / इंग्लिश के रूप में मास्टर डिग्री।
- जूनियर इंजीनियर (सिविल): सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या सिविल में 3 साल का डिप्लोमा।
- स्टेनोग्राफर: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
- कंप्यूटर ऑपरेटर: 12वीं पास होने के साथ उम्मीदवार को वर्ड प्रोसेसिंग और डेटा एंट्री का नॉलेज होना चाहिए।
- कैटरिंग असिस्टेंट: 10वीं पास और कैटरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या 12वीं पास और कैटेगरी में 1 साल का अनुभव।
- जेएसए: 12वीं पास होने के साथ इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
- इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर: 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
- लैब अटेंडेंट: लैब टेक में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा के साथ 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।
- मेस हेल्पर और MTS: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
- असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 45 वर्ष
- महिला स्टाफ नर्स के लिए 35 वर्ष
- सहायक अनुभाग अधिकारी के लिए 18 से 30 वर्ष
- ऑडिट असिस्टेंट के लिए 18 से 30 वर्ष
- कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के लिए 32 वर्ष
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए 35 वर्ष
- स्टेनोग्राफर के लिए 18 से 27 वर्ष
- कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 18 से 30 वर्ष
- कैटरिंग असिस्टेंट के लिए 35 वर्ष
- जेएसए के लिए 18 से 27 वर्ष
- इलेक्ट्रिशियन सह प्लंबर के लिए 18 से 40 वर्ष
- लैब अटेंडेंट के लिए 18 से 30 वर्ष
- मेस हेल्पर के लिए 18 से 30 वर्ष
- एमटीएस के लिए 18 से 30 वर्ष
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के 1120 पदों पर भर्ती होगी। 35 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी 31 जनवरी तक ESIC की वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान अभ्यर्थी को 500 रुपए का शुल्क भी देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना पड़ेगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी, महिला और विभागीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए ही है। बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन आता है।
वैकेंसी डिटेल
- जनरल कैटेगरी- 459 सीटें
- ईडब्ल्यूएस- 112 सीटें
- एससी- 158 सीटें
- एसटी- 88 सीटें
- ओबीसी- 303 सीटें
- कुल 1120 पदों पर भर्ती होगी
योग्यता
एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी हो चुकी हो। अगर इंटर्नशिप पूरा नहीं हुई है तो कैंडिडेट परीक्षा में बैठ सकते हैं, लेकिन नियुक्ति से पहले उन्हें इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 31 जनवरी 2022 से की जाएगी। साथ ही सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।सैलरी डिटेल्स
56,100 से 1,77,500 रुपए तक सैलरी होगी। वेतन के अलावा उन्हें सरकार के नियमों के अनुसार डीए, एनपीए, एचआरए और परिवहन भत्ता भी मिलेगा।चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की और इंटरव्यू 50 अंकों का होगा।बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। BSF ने कॉन्स्टेबल के 2,788 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 10वीं पास महिला और पुरुष दोनों 28 फरवरी तक BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा पास की हो और 2 साल का अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट के आईटीआई से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव या ट्रेड में आईटीआई में 2 साल का डिप्लोमा किया हो।उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए।शारीरिक योग्यता
ऊंचाई: पुरुष = 167.5 सेमी और महिला = 157 सेमी,छाती (केवल पुरुष के लिए): 78-83 सेमीएससी/एसटी/आदिवासी
ऊंचाई: पुरुष =162.5 सेमी और महिला = 155 सेमी,छाती (केवल पुरुष के लिए): 76-81 सेमीसैलरी
भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक वेतन मिलेगा।इन पदों पर होगी भर्तियां
- पुरुष- 2651
- सीटी मोची – 88
- सीटी दर्जी – 47
- सीटी कुक – 897
- सीटी वाटर कैरियर – 510
- सीटी वॉशर मैन – 338
- सीटी बार्बर – 123
- सीटी स्वीपर-617
- सीटी कारपेंटर – 13
- सीटी पेंटर – 03
- सीटी इलेक्ट्रीशियन- 04 पद
- सीटी ड्राफ्ट्समैन – 01
- सीटी वेटर – 06
- सीटी माली – 04
- महिला- 137
ऐसे करें आवेदन
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Current Recruitment Openings के लिंक पर जाएं।
- अब BSF Constable Tradesman Recruitment 2022 Online Form के लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें Apply Here की ऑप्शन पर जाएं।
- मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के अधीन आने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में बंपर भर्ती निकली है। NIFT के देशभर के कैंपस के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 190 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।
योग्यता
उम्मीदवारों को भर्ती से सम्बन्धित विषय/क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही सम्बन्धित विषय की टीचिंग या इंडस्ट्री का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव जरूरी है। हालांकि, पीएचडी किए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव मांगा गया है।आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी 2022 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है।ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए निफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- nift.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर Careers का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- यहां पर Recruitment to the posts of Assistant Professor on contract basis – Advt. No.07/Assistant Professor/Contract/2021 लिखा हुआ दिखेगा। इस पेज को खोल दें।
- नए पेज में CLICK HERE TO APPLY ONLINE लिखा होगा। इस पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी को सही से भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
कितनी मिलेगी सैलरी
सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 56,100 रुपए के आस-पास सैलरी मिलेगी।पदों की संख्या 190
190 पदों पर निकाली गई भर्ती में से 77 अनारक्षित हैं। 53 पद ओबीसी, 27 एससी, 14 एसटी और 19 पद ईडब्ल्यूएस वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि 5 साल होगी। इसे आगे चलकर नियमित भी किया जा सकता है।
राजस्थान में सरकारी स्कूलों में लेवल-1 और लेवल-2 के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 32 हजार पदों की भर्ती करेगा। जिसके तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ ही विशेष शिक्षा के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 10 जनवरी से शुरू हो गए हैं और 9 फरवरी तक भरे जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी SSO आईडी के माध्यम से शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक से अधिक पद की योग्यता या पात्रता होने पर अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा। वहीं ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए अनुसूचित क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान और राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए सिर्फ राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे।
पदों की संख्या: 31 हजार सामान्य शिक्षा + 1000 विशेष शिक्षा
- गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा – 11500
- गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षा – 440
- अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा – 3500
- अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षा – 60
- गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 सामान्य शिक्षा – 13420
- गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 विशेष शिक्षा – 455
- अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 सामान्य शिक्षा – 2580
- अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 विशेष शिक्षा – 55
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से कुल 32 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें विशेष शिक्षा के एक हजार पद भी शामिल हैं।
यह रहेगा आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के सभी अभ्यर्थी- 100 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी- 70 रुपए
- समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सहरिया वर्ग- 60 रुपए
रीट पात्रता के नियम
- रीट भर्ती परीक्षा के अंकों का प्रतिशत रहेगा भर्ती के लिए आवेदन का आधार
- सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
- अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी और टीएसपी)
- समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं व भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
- दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
- सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
यह रहेगा चयन का आधार: बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।
लेवल फर्स्ट: रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंकों में से जितने अंक आए है। अन्य कोई नंबर नहीं जुड़ेंगे।
लेवल सेकंड: रीट के 150 नंबर का 90 फीसदी वेटेज और 10 फीसदी स्नातक के अंक मिलाकर मेरिट बनेगी।
कब तक मिलेगी नियुक्ति: टीचर्स के 32 हजार पदों पर नए सत्र में ही नियुक्ति मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि मार्च और अप्रैल तक नए टीचर्स स्कूल तक पहुंच जाएंगे। दरअसल, नौ फरवरी तक आवेदन ही मांगे गए हैं। ऐसे में अगले एक महीने में ही ये काम हो जाए तो स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने वेस्टर्न रीजन मार्केटिंग डिवीजन के तहत 570 तकनीकी और गैर-तकनीकी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली हैं। अभ्यर्थी 15 फरवरी तक IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन दस्तावेज सत्यापन के बाद 100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 21 मार्च को लिखित परीक्षा का होगी।
पदों की संख्या- 570
आवेदन की आखिरी तारीख – 15 फरवरी 2022
ट्रेड अप्रेंटिस एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक ITI होना चाहिए। तकनीशियन अप्रेंटिस मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 3 साल का डिप्लोमा (एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में नियमित पूर्णकालिक ग्रेजुएट (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में 45%) होना चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स), 12वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष ‘डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर’ में स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस- रिटेल सेल्स एसोसिएट (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स) 12वीं पास आयु सीमा उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार आधिकारी वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
- होमपेज पर करियर अनुभाग पर जाकर अपरेंटिस पद पर क्लिक करें।
- अब ट्रेड अपरेंटिस खुदरा बिक्री सहयोगी,अकाउंटेंट, डीईओ, तकनीशियन के पदों से जुड़ी अधिसूचना पर क्लिक करें।
- इन पदों की अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ें।
- अब आवेदन-पत्र भरने के लिए पंजीकरण करें।
- आवेदन-पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की अच्छे से जांच करें।
- अब अपने आवेदन-पत्र को जमा कर दें।
- आवेदन-पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेश के 3 विभागों में 1092 पदों पर जेईएन की भर्ती : 19 फरवरी तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तीन विभागों में होगी भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से निकली गई इस भर्ती में सार्वजनिक निर्माण विभाग में ( पीडब्ल्यूडी ) जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ( पीएचईडी ) में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके साथ ही स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती होगी।1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की उम्र जरूरी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, वहीं जेईएन भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और भर्ती का सिलेबस भी जल्दी ही चयन बोर्ड अपनी वेबसाइट पर जल्दी अपलोड करेगा।खिलाड़ियों को 2% आरक्षण
जेईएन भर्ती परीक्षा में स्पोर्ट्स कोटे से 2% आरक्षण भी लागू किया गया है।सैलरी
जेईएन भर्ती परीक्षा में चयन होने वाले अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक वेतनमान 33,800 रुपए निर्धारित किया गया है।परीक्षा शुल्क
जेईएन भर्ती के लिए सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है, जबकि राजस्थान के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं इस भर्ती का प्रवेश- पत्र वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इसे आवेदक के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी भेजा जा सकता है।आवेदन प्रक्रिया
जेईएन भर्ती के लिए अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। जिसके के लिए उन्हें www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जहां पर उन्हें रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर SSO ID और पासवर्ड डालकर फॉर्म भर सकते हैं। जिनका SSO ID आईडी नहीं है, वह www.sso.rajasthan.gov.in पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। जेईएन भर्ती के लिए आवेदन 21 जनवरी से किया जा सकता है। वहीं इसकी अंतिम तरीख 19 फरवरी है। जेईएन भर्ती की परीक्षा मई में आयोजित हो सकती है।भारतीय सेना के ट्रांजिट कैंप ने ग्रुप सी सिविलियन कैटेगरी में 41 पदों पर भर्ती, इसमें MTS (सफाईवाला), वाशरमैन, वेटर, मसालची, कुक, हाउस कीपर और बारबर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए दसवीं पास अभ्यर्थी 29 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के साथ स्किल टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर निकली भर्ती
- सफाईवाला- 10
- वाशरमैन- 3
- मेस वेटर- 6
- मसालची- 2
- कुक- 16
- हाउसकीपर- 2
- बारबर- 2
सैलरी
चयनित होने पर उम्मीदवारों को हर महीने ग्रेड पे- 1800 रुपए के अनुसार 20200 रुपए सैलरी मिलेगी।शैक्षिक योग्यता
- सफाईवाला- 10वीं पास होना चाहिए।
- वाशरमैन- 10वीं पास होने के साथ मिलिट्री और सिविलियन कपड़े धुलना आना चाहिए।
- मेस वेटर- 10वीं पास होने के साथ मसालची की ड्यूटी करने में सक्षम।
- कुक- 10वीं पास होने के साथ इंडियन कुकिंग की जानकारी होनी चाहिए।
- हाउस कीपर- 10वीं पास होना चाहिए।
- बारबर- 10वीं पास होने के साथ बारबर के कार्य में दक्ष होना चाहिए।
भर्ती के लिए उम्र सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।ऐसे करें आवेदन
मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, C/O 99 एपीओ की अधिसूचना के अनुसार आवेदन ऑफलाइन करना है। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म के साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ ग्रुप कमांडर, हेड क्वार्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, पिन-900328, C/O 99 एपीओ पते पर भेजना होगा।बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज और ग्रामीण कृषि बैंकिंग विभाग में भर्ती, इसके तहत 47 एग्री मार्केटिंग ऑफिसर समेत 167 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 27 जनवरी तक बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
पदों का नाम,पदों की संख्या
वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल 58 हेड वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) 1 वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) 28 निवेश अनुसंधान प्रबंधक (पोर्टफोलियो और डेटा विश्लेषण और अनुसंधान) 2 पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट 2 एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट्स मैनेजर 1 उत्पाद प्रबंधक (व्यापार और विदेशी मुद्रा) 1 ट्रेड रेगुलेशन – सीनियर मैनेजर 1 उत्पाद प्रमुख-निजी बैंकिंग 1 ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेंटर) 1 प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट 20 एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर 47 आयु सीमा
- हेड वेल्थ स्ट्रेटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट एंड इंश्योरेंस) – 31 से 50 वर्ष
- वेल्थ स्ट्रेटेजिस्ट (इन्वेस्टमेंट एंड इंश्योरेंस)- 24 से 45 वर्ष
- इन्वेस्टमेंट रिसर्च मैनेजर (पोर्टफोलियो एंड डाटा एनालिसिस एंड रिसर्च)– 23 से 35 वर्ष
- पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट – 22 से 35 वर्ष
- एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट मैनेजर – 26 से 40 वर्ष
- प्रोडक्ट मैनेजर (ट्रेड एंड फोरेक्स) – 24 से 40 वर्ष
- ट्रेड रेगुलेशन-सीनियर मैनेजर- 24 से 40 वर्ष
- प्रोडक्ट हेड-प्राइवेट बैंकिंग – 24 से 45 वर्ष
- ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेंटर) – 31 से 45 वर्ष
- प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट – 33 से 50 वर्ष
- एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर – 25 से 40 वर्ष
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी – एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
हेड वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। वहीं, एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।सिलेक्शन प्रोसेस
अभ्यर्थियों का सिलेक्शन इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के जरिए किया जाएगा।आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा।भारत सरकार के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में 150 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी 7 फरवरी तक DRDO की ऑफिशल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन रिटर्न टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की रिसर्च विंग में ट्रेड, टेक्निशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
पदों की संख्या : 150
योग्यता
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटेक या बीकॉम या बीएससी डिग्री पास होना चाहिए।
- टेक्निशियन अप्रेंटिस या डिप्लोमा अप्रेंटिस
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
- ट्रेड अप्रेंटिस
- सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। हालांकि, ऐसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं हैं, जिन्होंने पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर ली है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।सिलेक्शन प्रोसेस
ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई तीनों ही लेवल के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शैक्षणिक योग्यता के अंकों, रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी।इतना मिलेगा स्टाइपेंड
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 9 हजार रुपए प्रतिमाह।
- टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस : 8 हजार रुपए प्रतिमाह।
- ट्रेड (आईटीआई) अप्रेंटिस : सरकार के नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर What’s New के लिंक पर जाएं।
- अब DRDO GTRE Apprentice Degree / Diploma / ITI Trainee Recruitment 2022-23 के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Apply Here की ऑप्शन पर जाएं।
- मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- Direct Link से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के भर्ती कैलेंडर के अनुसार अगले 10 महीने में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 11 परीक्षाओं का आयोजन करवाएगा। इनमें सहायक जनसंपर्क अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी, कंप्यूटर अनुदेशक, प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ठ अभियंता, कृषि अभियांत्रिकी पशुधन सहायक, तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार, वनपाल, वनरक्षक, सुपरवाइजर महिला अधिकारिता, कनिष्ठ सहायक लिपिक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इन परीक्षाओं में 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।