आग की लपटों से घिरी इमारत, बिल्डिंग को पहुंचा नुकसान

बीकानेर, बांठिया-सिपानी चौक में रविवार को एक इमारत में अचानक आग लग गई। आग के धुंए व लपटों से एकबारगी क्षेत्र में अफरा तफरा मच गई। क्षेत्रवासियों ने बाल्टियों व पाइप से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाफी रहा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरु किया। लगभग डेढ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर में लगी व आग की लपटे दूसरे फ्लोर तक उठती रही। इमारत के ग्राउंड फ्लोर में लकड़ी व प्लाई का कार्य होने के कारण आग तेजी से फैली। आग से ग्राउंड फ्लोर को अधिक नुकसान पहुंचा। आग लगने का वास्तविक कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यह इमारत नवरतन बांठियां की बताई जा रही है। आग से इमारत के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है।

निकलती रही आग की लपटें

आग की भीषणता का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग लगते ही लपटे निकलनी शुरु हो गई, जो काफी देर तक निकलती रही। पहले स्थानीय निवासियों ने बाल्टियों, पाइप आदि से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर तीन दमकल गाडियां पहुंची। लेकिन एक छोटी गाड़ी ही आग लगने के स्थल तक पहुंच सकी। फायर ब्रिगेड दल में शामिल भूर सिंह, गौरव, विमल, दिनेश, दिनेश जनागल, वेद प्रकाश, जोगेन्दर आदि ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

देरी से पहुंचने का आरोप

आग लगने के काफी देर बाद दमकल गाडि़यां पहुंचने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया। उन्होंने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड काफी देर बाद पहुंचे। वहीं फायर ब्रिगेड के भूर सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने के लगभग बीस मिनट बाद गाडि़या मौके पर पहुंच गई। मुरलीधर व बीछवाल अग्निशमन केन्द्र से गाडि़या मौके पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *