राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से, पहली बार पढ़ी जाएगी संविधान की प्रस्तावना

जयपुर। पंद्रहवीं विधानसभा का बजट सत्र बुधवार सुबह 11 बजे शुरू होगा। राज्यपाल कलराज के मिश्र के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। यह पहला मौका है जब सदन में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का भी वाचन किया जाएगा। सदन की बैठक के बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी होगी। यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है।
अभिभाषण के बाद पिछले सत्र में रखे गए विधेयकों का विवरण रखा जाएगा। इसके बाद शोकाभिव्यक्ति होगी, जिसमें देश, प्रदेश समेत दुनिया भर में हुई आपदा में दिवंगत हुए लोगों के साथ ही राजनेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन तक स्थगित की जाएगी। कार्यवाही स्थगित होने के बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज की रूपरेखा तैयार होगी।
11 से राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी बहस
11 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में बहस शुरू होगी जो कि अगले चार दिनों तक होगी और राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया जाएगा। इसके बाद विधानसभा सत्र के दूसरे चरण में सरकार अपना बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि 17 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद अगले 4 बैठकों में ही बजट पर बहस होगी और सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा।
एक दिन में एक विधायक केवल 10 सवाल लगा सकेगा
विधानसभा के छठे सत्र में प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होगा। इसके लिए विधायकों की ओर से सदन में प्रश्न लगाने का काम जारी है। विधानसभा सचिवालय की ओर से यह व्यवस्था दी गई है कि एक दिन में एक विधायक केवल 10 सवाल ही लगा सकेगा, ताकि तमाम विधायकों के सवाल सदन में आ सके। विधानसभा में सत्र के दौरान कोविड नियमों की पूरी पालना करवाई जाएगी और सदन के अंदर बैठने की भी अलग व्यवस्था की गई है। पिछली बार सदन में कुछ विधायकों को कुर्सियों पर बैठाया गया था लेकिन इस बार उन विधायकों को सोफे पर बिठाया जाएगा और उन्हें लैपल माइक भी बोलने के लिए दिया जाएगा।