ट्रेन के आगे कूद भाई-बहन ने की आत्महत्या,ये थे मृतक

बीकानेर। जिले में आत्महत्याएं लगातार हो रही है। लगातार बढ़ते आत्महत्याओं के ग्राफ के कारण शासन-प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ रही है। जिले के नापासर थानान्तर्गत रेलवे ट्रेक पर भाई-बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है दोनों दूर के रिश्ते में भाई-बहन है और जसरासर थाना क्षेत्र के मंसूरी गांव के रहने वाले हैं। दोनों के क्षत विक्षिप्त शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि दोनों मंसूरी गांव के रहने वाले मेघवाल परिवार के सदस्य है। दोनों रिश्ते में भाई बहन है। किस तरह भाई बहन है, ये अभी तय नहीं हुआ है। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय हरमनाराम मेघवाल व 18 वर्षीय माया मेघवाल के रूप में हुई है। बुधवार को सुबह करीब छह बजे दिल्ली से बीकानेर आने वाली ट्रेन के आगे इन दोनों कूद गये। दोनों की उम्र करीब बीस से बाईस साल के बीच मानी जा रही है। मौके से पुलिस को मोबाइल बरामद हुआ है लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं है। ऐसे में इस मोबाइल के ईएमआई नंबर से ही पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

क्षत-विक्षत शव मोर्चरी में
पुलिस ने क्षत विक्षत हो चुके शव के टुकड़ों को एकत्र करके नापासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। दोनों के शरीर इतने क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि हुलिया भी पता नहीं चल रहा है। यहां तक कि कपड़े भी पूरी तरह फट गए हैं और खून से सन गए हैं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर फोटो डालने पर दोनों की पहचान हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *