देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी की चुनाव समिति के कई सदस्य शामिल हुए।

राजस्थान के कई नेता बैठक में हुए शामिल
वहीं, इस बैठक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ सहित राजस्थान के कई नेता शामिल हुए।

नए चेहरों को पार्टी दे सकती है मौका
सूत्रों के मुताबिक, दूसरी लिस्ट में करीब 50 नाम को शामिल किया जा सकता है। मालूम हो कि पार्टी अपनी दूसरी सूची में नए चेहरों को मौका दे सकती है। इस दौरान भाजपा अपने कुछ सांसदों को भी मैदान में उतार कर उनपर दांव खेल सकती है। वहीं, इस बैठक में पार्टी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर सकती है।