
बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय द्वारा आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा जयपुर के साथ संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11-16 जनवरी 2021 को वनस्पति शास्त्र विभाग में अध्ययन – अध्यापन में श्रेष्ठतापरक नवाचारात्मक पहल विषय पर निर्देशासनुसार छह दिवसीय शाॅर्ट टर्म ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन करवाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डाॅ. जी.पी. सिंह ने किया तथा विभाग प्रभारी डाॅ. संध्या जैन ने विभाग के बारे में विवरण दिया। प्रोग्राम समिति सदस्य डाॅ. स्मिता जैन, डाॅ. संदीप यादव, डाॅ. रवि परिहार ने सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन प्रोग्राम के बारे में अपनी राय गूगल फार्म पर व्यक्त करने के लिए कहा। इसमें प्रतिदिन तीन विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 11 जनवरी को डाॅ. भावना शर्मा, डाॅ. गौतम कुमार मेघवंशी 12 जनवरी को डाॅ. शैलेश गोधिका, डाॅ. अंजु दवे, डाॅ. नरेन्द्र भोजक, 13 जनवरी को रणधीर सिंह गजंराज, डाॅ. शेर मोहम्मद, डाॅ. रक्षा मिश्रा, 14 जनवरी को डाॅ. प्रविण मोयल, डाॅ. नवनीत चैधरी, डाॅ. अनिल अरोड़ा, 15 जनवरी को डाॅ. देवेश सहारण, डाॅ. दिलीप सिंह राठौड़, डाॅ. हेमेन्द्र सिंह भण्डारी व 16 जनवरी को डाॅ. राकेश हर्ष, डाॅ. चंदन सिंह पुरोहित डाॅ. रविन्द्र मंगल के अत्यधिक उपयोगी व्याख्यान हुए। प्रोग्राम का समापन प्राचार्य डाॅ. जी.पी. सिंह, वरिष्ठतम सदस्य डाॅ. शालिनी मूलचन्दानी, काॅलेज नवाचार एवं कौशल विकास समिति प्रभारी डाॅ. नरेन्द्र नाथ, विभागाध्यक्ष डाॅ. संध्या जैन ने उद्बोधन से सम्पन्न हुआ। आयुक्तालय की ओर से राज्य स्तरीय नवाचार एवं कौशल विकास के समन्वयक डाॅ. विनोद भारद्वाज ने वनस्पति विभाग द्वारा सम्पन्न कार्यक्रम की सराहना की।