बीकानेर, 20 नवम्बर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सिंह सागर के साथ खाजूवाला के सीमांत क्षेत्र 34 केवाईडी और 40 केवाईडी में मिशन सरहद संवाद के तहत बुधवार को जनसुनवाई की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरहदी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित समाधान की दृष्टि से यह पहल की गई है। इसके तहत विभिन्न विभागों के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में आमजन की बात सुनी जाएगी। जनसुनवाई के दौरान 34 केवाईडी में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए सर्वे करने और पात्र लोगों के वंचित होने की स्थिति में उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन की स्थिति के बारे में जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने बंद रास्ता खुलवाने, फसल बीमा का लाभ दिलाने, खाजूवाला से 34 केवाईडी तक आने वाली सड़क दुरुस्त करवाने, मनरेगा के तहत अपने खेत अपना काम के तहत निजी जल कुंड और पशु शेड स्वीकृत करने की मांग रखी। वहीं सरपंच मांगीलाल ने ग्राम पंचायत में 34 केवाईडी में स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने, यहां के विद्यालय को पीएमश्री योजना में शामिल करवाने, 34 केवाईडी के प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक तथा 34 केवाईडी में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की आवश्यकता जताई। वहीं 40 केवाईडी में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत के पोल दुरुस्त करने, पानी की टंकी का रुका निर्माण कार्य प्रारंभ करने, अतिक्रमण हटाकर आम रास्ता खोलने, विद्युत आपूर्ति सुचारू करने, पटवारी द्वारा नियमसम्मत गिरदावरी नहीं करने, स्कूल में पद स्वीकृत करवाने, फसल बीमा का लाभ दिलाने, पानी की बारी बांधने, आंगनबाड़ी केंद्र के रास्ते सड़क के बीच की विद्युत लाइन शिफ्ट करने सहित विभिन्न समस्याएं रखी। जिला कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और बच्चों को पढ़ाने का आह्वान किया। सरपंच विद्या देवी ने गांव से जुड़ी विभिन्न समस्याएं बताई। इससे पहले जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 34 केवाईडी का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां टीन शेड निर्माण कार्य देखा तथा प्रवेश द्वार निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। वहीं सीसी ब्लॉक कार्य का अवलोकन भी किया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, उपखंड अधिकारी रमेश कुमार, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधिशाषी अभियंता नरेश कुमार, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी, मनरेगा के अधीक्षण अभियंता धीर सिंह गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।