बीकानेर।
रिड़मलसर गांव के पास हुए सड़क हादसे में शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित और उनके चचेरे भाई रतनलाल पुरोहित की मौत के मामले में पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जसरासर थाना क्षेत्र के लालासर निवासी राधाकिशन कुमावत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त राधाकिशन स्वयं बोलेरो वाहन चला रहा था।
हादसे की जानकारी
गुरुवार शाम शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित और उनके चचेरे भाई रतनलाल बाइक पर नापासर में एक विवाह समारोह में जा रहे थे। रिड़मलसर गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
शोक की लहर
इस हादसे से शिक्षक जगत में शोक की लहर है। श्रवण पुरोहित राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश पदाधिकारी थे और अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते थे। वहीं, उनके भाई रतनलाल बिजली का काम करते थे।
पुलिस की कार्रवाई
शुक्रवार सुबह पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही, बोलेरो चालक राधाकिशन कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
समर्पित शिक्षक और कार्यकर्ता
श्रवण पुरोहित के आकस्मिक निधन से शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ी क्षति हुई है। उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा।