मेघवाल के 59 वें जन्मदिन पर रक्तदान शिवीर का आयोजन, उपभोक्ता जागरण मंच के व्यास ने किया सम्मान

बीकानेर। महानिदेशक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर फॉडण्ेडशन (अम्बेडकर पीठ) राजस्थान सरकार के मदन मेघवाल के 59 वें जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिवीर का आयोजन हुआ। जन्मदिन के अवसर पर उपभोक्ता जागरण मंच के संस्थापक अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने बुके एवं सॉल देकर सम्मान व स्वागत किया। इसके साथ ही संस्थान के कार्यकर्तागण जिसमें संतोष पडि़हार, धनसुख आचार्य, पवन पडि़हार, शबनम पठान, सत्यनारायण, शंशाक व्यास एवं हॉलसेल भंडार के वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर हर्ष ने भी सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *