कोरोना महामारी के दौरान कोविड मरीजों की लगातार बढ़ती हुई संख्या और अस्पतालों में रक्त की संभावित कमी की पूर्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी के “सेवा ही संगठन अभियान-2” के तहत शहर भाजपा बीकानेर द्वारा चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आगाज मंगलवार को रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित होटल वृंदावन में किया गया । प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित हुए रक्तदान शिविर में तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट और मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी का सहयोग प्राप्त हुआ। चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ. कुलदीप मेहरा और डॉ. जगदीश शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल टीम का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया। कुल 81 रक्तदाताओं ने रक्तदान हेतु पंजीकरण करवाया और महामारी के भीषण  दौर में भी कुल 74 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। पंजीकरण किये हुए कुछ व्यक्तियों का बीमारी और अन्य स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं करवाया जा सका । पंजीकरण किये हुए व्यक्तियों में से एक कार्यकर्ता  ने प्लाज्मा दान के लिए अपनी स्वीकृति दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया की शिविर के दौरान युवाओं ने अपने सामाजिक सरोकार को समझते हुए वैक्सीनेशन से पूर्व बढ़-चढ़कर रक्तदान किया ताकि भविष्य में होने वाले संभावित रक्त के अभाव की पूर्ति की जा सके। इस विपत्ति काल में रक्तदान एक अमूल्य महादान है।

भाजपा जिला महामंत्री और सेवा सम्पर्क प्रमुख मोहन सुराणा ने बताया कि रक्त को ना तो कृत्रिम रूप से  बनाया जा सकता है और ना ही बाजार से खरीदा जा सकता है, ऐसे समय में मानवता धर्म और नर सेवा नारायण सेवा को उद्देश्य मानकर कार्यकर्ताओं द्वारा चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। सुराणा ने युवाओं से वैक्सीनेशन से पूर्व अधिकाधिक रक्तदान करने की अपील भी की है।

रक्तदान सेवा कार्य प्रमुख और जिला मंत्री कौशल शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में मंगलवार को मुख्यतः  बीकानेर पूर्व विधानसभा के रक्तदान योग्य और इच्छुक व्यक्तियों ने रक्तदान किया और शिविर काल के दौरान  कोरोना प्रोटोकोल एवं सरकारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया गया।

पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष वेद व्यास और युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शिविर में पार्टी की कार्य योजना के अनुसार लगातार 4 दिनों तक बीकानेर पूर्व विधानसभा, बीकानेर पश्चिम विधानसभा,मोर्चा कार्यकर्ताओं और अन्य संस्थाओं के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा।

 शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ जिला महामंत्री और सेवा संपर्क प्रमुख मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष भानु व्यास, जिला मंत्री अरुण जैन,जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष वेद व्यास, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, कमल आचार्य, अजय खत्री, विनोद करोल, एस टी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष  डॉ अशोक मीणा, युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल अग्रवाल, शिखर चंद डागा, विक्रम सिंह राजपुरोहित, निशांत गौड़, विनायक पारीक, अर्जुन सिंह, विमल पारीक, श्याम मोदी, बजरंग तंवर, कमल गहलोत, धर्मेंद्र सिंह, मघाराम नाई मनीष श्रीमाली, मूलचंद मारू,  अजय गहलोत,चिराग तनेजा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।