बीकानेर। शहर में इन दिनों बिजली के मीटरों से छेडछाड करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं। शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली कम्पनी बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं से ऐसे गिरोह से अपने मीटरों में छेडछाड कराने से बचने की अपील की है। कम्पनी ने लोगों को आगाह किया है कि मीटर में छेडछाड पाए जाने पर उन पर भारी जुर्माना लग सकता है। बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि शहर में पिछले कुछ दिनों से उपभोक्ताओं से पैसे लेकर बिजली के मीटरों में छेडछाड करने वाले कई गिरोह सक्रिय है इसकी जानकारी मिलने के बाद कम्पनी ने बिजली चोरी रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है । उन्होंने उपभोक्ताओं से मीटर से छेडछाड करने वाले गिरोह से बचने की अपील करते हुए आगाह किया है कि सतर्कता अभियान दौरान जिन उपभोक्ताओं के मीटरों में छेडछाड पाई गई तो उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत बिजली चोरी का मामला दर्ज कर जुर्माना लगाया जाएगा। भट्टाचार्य ने लोगों से सर्विस केबिल काटकर बिजली चोरी नही करने की भी अपील की है।सतर्कता अभियान के दौरान ऐसे मामलों को भी पकडा जा रहा है। उन्होंने ईमानदार उपभोक्ताओं से मीटर के साथ छेडछाड कराने वाले उपभोक्ताओं व गिरोह के बारे में जानकारी देने की अपील करते हुए कहा कि बिजली चोरी करने से अन्य उपभोक्ताओं की बिजली की गुणवत्ता प्रभावित होती है और कुछ लोगों के लालच से कई बार उनका नुकसान हो जाता है।
Related Posts
आंध्रप्रदेश राजमण्डी में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के बच्चों ने फहराया परचम
बीकानेर। आंध्रप्रदेश राजमण्डी में आयोजित 9 वर्षीय राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में रिकर्व राउण्ड में…
700 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, अन्य जिलों में रफ्तार थोड़ी थमी
जयपुर प्रदेश में ठंड के अहसास के साथ जहां कोरोना का कहर जारी है। वहीं…
बीकानेर : दो दिवसीय निशुल्क रक्त जांच शिविर का होगा आयोजन, देखे खबर
बीकानेर, शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के तत्वाधान में दो…
