बीकानेर। शहर भाजपा की घोषित अशोक गहलोत सरकार की नाकामियां के खिलाफ आज शुक्रवार को प्रस्तावित जन आक्रोश रैली स्थगित की गई है। भारतीय सेना के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 वीर अन्य सैनिकों के आकस्मिक निधन के कारण ये रैली स्थगित की गई है। देश भर में एक साल से लम्बे अरसे तक केंद सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ जंग जीतने वाले किसान वर्ग भी इस हादसे से दुखी है यही कारण है कि वे जंग जीतने के बाद भी आज जश्न मनाने का कार्यक्रम रद कर दिया है। वही राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बने डॉ. बी. डी. कल्ला के स्वागत सत्कार के लिए शहर में स्वागत द्वार लगाये गए है। यह कार्यक्रम रखने वाली संस्था के मुखिया कोई और नहीं मंत्री जी के लाडेसर भतीजे की संस्था के नाम पर हो रहा है। कहने को तो केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई विरोधी रैली बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह रैली एम. एम. ग्राउंड से पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट होते हुवे शहर के अंदरूनी मोहल्लों से निकलते हुवे कोटगेट, केईएम रोड, चौतीना कुवा, पब्लिक पार्क से सर्किट हाउस तक जाएगी। इस रैली के बीच मंत्री कल्ला के स्वागत के लिए करीब 50 से अधिक स्वागत द्वार लगाये जाने है। इन द्वारों पर विभिन्न समाज के लोग उपस्थित रह कर कल्ला का माला व गुलदस्ते भेंट कर उनका सत्कार होना है। यह कार्यक्रम बगैर जिला कॉंग्रेस के किया जा रहा है। पूरा देश जनरल ऑफ डिफेंस व उनके साथ हुवे सैनिको के शहीद से हतप्रत है। जो संस्था स्वागत सत्कार के नाम पर ये कार्यक्रम आयोजित कर रही है उसे ये कार्यक्रम आगे भी कर सकती थी।
Related Posts
बीकानेर : पूनरासर मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं हों सुनिश्चित, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, पढ़े खबर
बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने तीन दिवसीय पूनरासर हनुमान जी मेले के…
बीकानेर: 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन को लेकर आई बड़ी खबर
बीकानेर। बीकानेर में 18+ आयु वर्ग वालों के वेक्सीनेशन को लेकर नया मोड़ सामने आया…
कोरोना का ग्रास बन रही जनता, राजनेता खेल रहे चौसर
(सुमित व्यास) बीकानेर। कोरोना वायरस जैसी भयावह आपदा के समय में राजनीतिक हालात पर अगर…
