बीकानेर, बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में नायकों का मौहल्ला जोगीराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना सोफिया स्कूल के पास तिराहे पर 19 जून की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई शेरूराम बाइक लेकर घर से निकला था। सोफिया स्कूल के पास तिराहे पर गाड़ी अनियंत्रित हो गयी,जिसके चलते प्रार्थी का भाई गिर गया। इस दौरान उसके सिर व शरीर पर कई जगह चोटें आयी। जहां से गंभीर हालात में पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।