बीकानेर। लूणकरणसर एनएच-62 पर एक ट्रक ने बाइक को टकर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई वहीं बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। टाईगर फोर्स टीम से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा हरियासर व मलकीसर के बीच 10 वाली पुली के पास हुआ। जहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे एक महिला की मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका की पहचान सरदारशहर के गांव करणसर निवासी सुंदर (40) पत्नी महेन्द्र के रूप में हुई। वहीं घायल युवक संदीप (18) पुत्र बृजलाल मुंड है।