बीकानेर। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से रूप साज फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल की है। फाउंडेशन की ओर से मेकअप, मेहंदी, फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग में रुचि रखने वाली महिलाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें।

हाल ही में संस्थान द्वारा रविन्द्र रंगमंच पर राज्य स्तरीय ब्यूटी इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेशभर की 350 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्थान के फाउंडर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के साथ सेमिनार भी आयोजित हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने मेकअप और मेहंदी के आधुनिक ट्रेंड्स पर टिप्स दिए।

इस प्रतियोगिता से 200 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है, जो 19 से 21 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होगी। इसमें उत्तर भारत के कई राज्यों से लगभग 400 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। मेकअप आर्टिस्ट अदिती रूपेला ने बताया कि 2026 में दक्षिण भारत, 2027 में पूर्वी भारत और 2028 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे आयोजन करने की योजना है, ताकि नवोदित प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिल सके।