बीकानेर के जयदीप पुरोहित को मेरठ में ज्योतिष सम्मान

बीकानेर, 19 नवंबर। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ में आयोजित एस्ट्रोलॉजी इन यूनिवर्सिटी विषयक सेमिनार में बीकानेर के जयदीप पुरोहित को गेस्ट ऑफ ऑनर सम्मान से नवाजा गया। जयदीप, जो डीपीआईएस स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र हैं, को यह सम्मान विवाह संबंधित ज्योतिष विषय पर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।

सेमिनार में जयदीप को स्मृति चिह्न, सर्टिफिकेट और शॉल भेंट की गई। उन्हें यह सम्मान आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश गुप्ता, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजर सोसाइटी, नई दिल्ली के अध्यक्ष अरुण बंसल, प्रमोद गुप्ता और ललित शर्मा ने प्रदान किया।

पहले भी कई सम्मान प्राप्त
जयदीप को इससे पहले भी भारत के 14 राज्यों में ज्योतिष के क्षेत्र में विभिन्न अवार्ड और सम्मान मिल चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि ने बीकानेर का नाम रोशन किया है।

बीकानेर में हुआ स्वागत
मेरठ से लौटने पर बीकानेर के गणमान्य नागरिकों ने जयदीप का भव्य स्वागत किया। उनकी प्रतिभा और उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई और आशीर्वाद दिया।

यह आयोजन आईआईएमटी यूनिवर्सिटी और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जहां ज्योतिष के शैक्षणिक और प्रायोगिक पक्षों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *