बीकानेर : सामान के बकाया रुपए मांगने पर युवक की गोली मारकर की हत्या, पढ़े खबर

बीकानेर। चूरू जिले के तारानगर तहसील के ढाणा गांव में परचून के सामान के बकाया रुपए मांगने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय युवक परचून की दुकान पर बैठा था। वहीं मामले में पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर लिया है। तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा के अनुसार, मृतक राजेन्द्र सहारण ने गांव में परचून के सामान की दुकान खोली है। दुकान से गांव का ही विनोद उर्फ छगनलाल परचून का सामान लेता था। जिसके सामान के रुपए बकाया चल रहे थे। करीब 15 दिन पहले भी रुपए देने की बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी। गुरुवार रात करीब 8 बजे राजेन्द्र सहारण अपनी दुकान पर बैठा था। उसी दौरान आरोपी विनोद उर्फ छगनलाल आया और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।डीएसपी गोदारा के अनुसार, शुक्रवार सुबह आरोपी को आसपास के गांवों से डिटेन कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के काम में लिया गया हथियार कहां से लाया था और हत्या के बाद उसको बरामद करने के लिए भी पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी। डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दी है। शुक्रवार दोपहर तक परिजनों से वार्ता कर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *