बीकानेर : हादसे में घायल हुए युवक की मौत, मोर्चरी के आगे प्रदर्शन, पढ़े खबर

बीकानेर. सुजानदेसर में मीराबाई धोरे के सीवर लाइन के चैम्बर के ढक्कन से टकरा कर बाइक से गिरे सुजानदेसर निवासी रोहित (22) पुत्र विष्णु कच्छावा की शुक्रवार शाम को पीबीएम अस्पताल के ट्राेमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। युवक की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सीवरलाइन का कार्य करने वाली कंपनी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। मृतक के परिजन व समाज के लोग मोर्चरी के आगे प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं कंपनी व ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। जब तक मांगें पूरी नहीं होगी शव नहीं उठाएंगे। इसी हादसे में घायल हेमन्त गहलोत फिलहाल ट्रोमा सेंटर में भर्ती है, जिसकी हालत में मामूली सुधार है। गौरतलब है कि पांच सितंबर की रात को रोहित व हेमन्त बाइक पर किसी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। तब सुजानदेसर में मीराबाई धोरे के पास सड़क पर सीवरलाइन के ढक्कन से बाइक टकरा गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।

मृतक के परिजनों को मिले मुआवजा
सुजानदेसर निवासी नेमीचंद गहलोत एवं दीपक कच्छावा बताया कि हादसे के लिए सीवरलाइन का कार्य कर रही कंपनी सीधे तौर पर जिम्मेदार है। कंपनी प्रतिनिधियों ने लापरवाहीपूर्वक कार्य कर सीवर लाइन के चैम्बरों को सड़क से काफी ऊपर तक छोड़ दिया, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। इस बारे में पहले भी कंपनी को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजतन एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पार्षद राजेश कच्छावा ने कंपनी व ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर व नगर निगम आयुक्त से भी मुलाकात की। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *