नोखा, करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के भाई ने रविवार शाम को बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। तिलक नगर निवासी हेतराम जाट ने मुकदमा करवाकर बताया कि 13 अगस्त को उसका भाई वार्ड 44 निवासी जगदीश प्रसाद जाट(39) जो राजकीय सेवा में जीएनएम के पद पर जनता क्लिनिक बीकानेर में कार्यरत है। जो अपनी डयूटी के बाद शाम को घर पर आया था। घर के सामने स्थित बाड़े में सर्विस लाइन का तार खुला था, जिसके अंदर करंट प्रवाहित होने कारण उसके भाई के करंट लग गया। करंट लगने पर उसे निजी अस्‍पताल इलाज के लिए लाया गया। वहां से बीकानेर पीबीएम अस्‍पताल रैफर कर दिया गया। पीबीएम में आपात कालीन वार्ड में चैकअप करवाया और डॉक्‍टर ने मृत घोषित कर दिया। बिजली विभाग द्वारा पिछले दिनों खंभे टूटने पर दुबारा लगाए गए थे। दुबारा नए खंभे लगाते समय सर्विस लाइन को चेंज नहीं करके टूटी हुई हालत में ज्वाइंट छोड़ दिया। इस छोड़े हुए ज्वाइंट से मेरे भाई के करंट लगने से मौत हो गई।