बीकानेर, देशनोक पुलिस एवं डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा है। देशनोक एसएचओ रूपाराम ने बताया कि डीएसटी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक के पास अवैध हथियार है। तब डीएसटी ने देशनोक पुलिस के साथ मिलकर पलाना के वार्ड नंबर दस से मुन्नीराम (26) को पकड़ा। युवक के पास से एक अवैध पिस्टल मिली। युवक ने यह पिस्टल पलाना निवासी पवन पुत्र नारायण राम जाट से खरीदना बताया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान अवैध हथियार किससे लिया और किसे बेचना था, इस संबंध में पूछताछ के साथ-साथ अब तक कितने हथियार जिले में लाए हैं, इस बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। टीम में देशनोक थानाधिकारी रूपाराम, एएसआइ रामस्वरूप, हेडकांस्टेबल मालाराम, साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह, देवेन्द्र, सूर्यकुमार, तेजाराम, खुमाणाराम, नोपसिंह व पूनमचंद आदि शामिल थे।