बीकानेर : पटवार परीक्षा में नकल मामले में युवक गिरफ्तार, पढ़े खबर

बीकानेर, चप्पल से नकल मामले में गिरफ्तार हो चुके दिल्ली के एक युवक को पुलिस ने अब पटवार परीक्षा में नकल मामले में भी गिरफ्तार कर लिया है। इसी युवक ने गंगाशहर थाने के थानेदार पर सामान लौटाने के नाम पर रुपए मांगने पर गिरफ्तार करवाया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया के नेतृत्व में एक टीम ने दिल्ली में दबिश देकर सुरेंद्र धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पटवार परीक्षा में पौरव कालेर को नकल सामग्री बेचने का आरोप है। दरअसल, सुरेंद्र को पुलिस रीट परीक्षा में नकल के लिए सामग्री देने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी थी। इसके बाद पटवार परीक्षा में नकल का मामला भी दर्ज हो गया था। पुलिस उस समय पौरव कालेर को गिरफ्तार नहीं कर पाई, तब तक सुरेंद्र की जमानत हाे गई। पौरव कालेर ने अपने बयानों में पुलिस को बताया कि उसने भी नकल सामग्री सुरेंद्र धारीवाल से ही खरीदी थी। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए बार बार दबिश दी जा रही थी। दो बार पहले पुलिस खाली हाथ लौट आई लेकिन इस बार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह और डीएसटी के हेड कांस्टेबल दीपक यादव की भूमिका रही।

राणीदान पर कराई एसीबी कार्रवाई

सुरेंद्र धारीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के बाद जमानत मिलते ही गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण पर कार्रवाई करवा दी। उसका आरोप था कि गिरफ्तारी के समय जो सामान उसने जब्त किया था, वो वापस लौटाने के नाम पर थानेदार राणीदान रिश्वत मांग रहा है। एसीबी ने राणीदान पर कार्रवाई भी की लेकिन वो निकलने में सफल हो गया। इस मामले की जांच अब तक चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *