
बीकानेर. लूणकरनसर तहसील के कालू गांव में शुक्रवार सुबह थाने के पीछे एक युवक का शव मिला। युवक के हाथ-पैर तोड़कर गुरुवार की रात को ही यहां फेंका गया था। हत्या अवैध संबंधों के चलते होने की बात सामने आ रही है। शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार व लूणकरनसर एसएचओ चन्द्रजीत सिंह मय स्टाफ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि मृतक की पहचान कालू गांव निवासी ओमप्रकाश (35) पुत्र गोधुराम ज्याणी के रूप में हुई है। युवक के हाथ-पैर टूटे हुए हैं। एफएसएल टीम ने शव का परीक्षण किया है। प्रथमदृष्टया अब तक की जांच में पता चला है कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई है। युवक के रिश्तेदारी में ही किसी महिला से अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है, जिसके चलते ही हत्या की गई है। आशंका है कि महिला के परिजनों ने ही गुरुवार रात को वारदात को अंजाम दिया।
शव को लेकर बैठे धरने पर
गांव में पुलिस थाने के पीछे शव मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, शव नहीं उठाएंगे। पुलिस ने एकबारगी शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने की कोशिश की, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। हालात के चलते शव खबर लिखे जाने तक मौके पर ही पड़ा है।
दो दौर की वार्ता विफल
ग्रामीण गांव में शामियाना तान कर धरने पर बैठ गए हैं। धरनास्थल पर शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप-फ्रीजर मंगवा लिया है। पुलिस व स्थानीय प्रशासन प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से दो दौर की वार्ता कर चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। देर शाम को कालू एसएचओ को लाइन हाजिर करने व आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना हटाया। श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उक्त मामले में पांच संदिग्ध लोगों को राउंडअप किया है, जिनसे पूछताछ कर रहे है।
मृतक ओमप्रकाश का कालू-लूणकरनसर के बीच में खेत है। गुरुवार शाम को वह बाइक लेकर खेत जाने के लिए रवाना हुआ। तब एक कार में आए कुछ लोग उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। बताते है कि इस बारे में कालू पुलिस को सूचना दी गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार सुबह युवक का शव मिल गया।