बीकानेर : खेत में पक्षियों को उड़ाने के लिए पोटाश के धमाके से युवक हुआ घायल, पढ़े खबर

बीकानेर। खेत में पक्षियों को उड़ाने के लिए पोटाश का धमाके से युवक के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के राजगढ़ क्षेत्र की है। जहां पर गांव ददरेवा में खेत में बाजरे की फसल के सिट्टे पर बैठने वाले पक्षियों को उड़ाने के लिए पोटाश से धमाका करते समय विस्फोट होने से एक युवक का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में परिजन उसे तारानगर अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। इस सम्बंध में युवक की मां ने बताया कि उसका बेटा सतवीर आधे हिस्से खेत की बुवाई करवा रखी है। खेत में बाजरे के सीट्टे पर चिडिय़ां और कोए बैठते हैं। उनको उड़ाने के लिए पोटाश से धमाका करता है, जिससे पक्षी बाजरे के सिट्टे पर नहीं बैठते हैं। मंगलवार को पोटाश मिला रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी और लहूलुहान हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *