
बीकानेर। प्रेम प्रसंग के चलते युवत-युवती द्वारा पानी की डिग्गी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के रावला क्षेत्र की है। जहां पर 8 केएनडी के खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दोनो की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार दोनो में प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते दोनो ने डिग्गी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनो एक ही गांव के रहने वाले है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया है। पुलिस ने दोनो शव को मोर्चरी में रखवाया है। इस दौरान तहसीदार आलोक ङ्क्षसह भी मौके पर मौजूद रहें।