बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निदेशालय में कार्यरत तथा नव पदस्थापित हुए शिक्षा अधिकारियों को कार्य का आवंटन कर दिया है। पहले से निदेशालय में कार्यरत 9 शिक्षा अधिकारियों के अनुभागों में भी परिवर्तन किया गया है। साथ ही 9 नए आए शिक्षा अधिकारियों को अनुभाग आवंटित किए हैं। पहले से कार्यरत जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के अरविंद कुमार व्यास को संयुक्त निदेशक कार्मिक तथा उप निदेशक खेलकूद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। निदेशालय में संयुक्त निदेशक कार्मिक का पद सेवानिवृति से रिक्त चल रहा था। इसी तरह पूर्व में निदेशक के स्टॉफ आफिसर रह चुके जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के रमेश हर्ष को उप निदेशक माध्यमिक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुनीराम लेघा को प्राथमिक जांच अनुभाग से विधि अनुभाग में सहायक निदेशक, पल्लव मुखर्जी को संस्थापन सी 2 से प्राथमिक जांच, भीष्म महर्षि को संस्थापन सी 4 से विधानसभा प्रकोष्ठ, मंगतूराम मेघवाल को पीएसपी पोर्टल से समाज शिक्षा, मनीष गहलोत को मॉनिटरिंग तथा शाला दर्पण से योजना अनुभाग (उनके पास मॉनिटरिंग अनुभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा) का दायित्व मिला है। इसी तरह राकेश व्यास को शिविरा से पीएसपी पोर्टल, महेश सुथार को सामान्य प्रशासन से अनुकम्पा नियुक्ति अनुभाग में सहायक निदेशक बनाया गया है। निदेशालय में अभी हाल ही में आए अहसान अली को सतर्कता, संपर्क और सीएम अनुभाग, योगेश साध को सूचना अधिकार, विक्रम सिंह चौहान को संस्थापन एफ तथा खेलकूद का अतिरिक्त प्रभार, संगीता पुरोहित को शिविरा, कौशल किशोर पंवार को सामान्य प्रशासन अनुभाग, राकेश सारस्वत संस्थापन सी 2, संदीप जैन संस्थापन एबी, राजेश कच्छावा को महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल अनुभाग तथा प्रदीप श्रीमाली को सी 4 अनुभाग में सहायक निदेशक लगाया गया है। सभी शिक्षा अधिकारियों को तत्काल अपने नव पदस्थापित स्थान पर कार्य ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।