बीकानेर : भारत सरकार की मोबाइल यूनिट योजना को लागू करने के संदर्भ में, पढ़े खबर

बीकानेर, गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान में आज भारत सरकार के पशुपालन डेयरी मंत्रालय दिल्ली के द्वारा लाइवस्टोक हेल्थ एंड डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम 2022- 23 के तहत पशु स्वास्थ्य चल चिकित्सा इकाई (मोबाइल वेटरनरी यूनिट) दी जा रही है। इसके लिए वाहन एवं यंत्र (इक्विपमेंट) इत्यादि सभी सामग्री का 100% खर्च केंद्र सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। इस पशु चल चिकित्सा इकाई को राजस्थान सरकार भी अति शीघ्र लेकर इसे राजस्थान में चलाएं। इसके लिए आज जिला कलेक्टर बीकानेर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, पशुपालन मंत्री राजस्थान सरकार, गोपालन मंत्री राजस्थान सरकार ,नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा, उपनेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा, चीफ सेक्रेट्री राजस्थान सरकार, सचिव पशुपालन विभाग, निदेशक गोपालन राजस्थान सरकार ,को पत्र प्रेषित कर निवेदन किया है कि भारत सरकार के द्वारा हाल ही में जारी की गई “पशु स्वास्थ्य चल चिकित्सा इकाई”” के लिए राज्य सरकार अति शीघ्र प्रयास करके उसे राजस्थान में संचालित करें। इस अवसर पर संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराणा ने कहा कि इस पशु स्वास्थ्य चल चिकित्सा इकाई के संचालन का खर्च 60% केंद्र सरकार तथा 40% राज्य सरकार के द्वारा किया जाना है। इस चल चिकित्सा पशु स्वास्थ्य इकाई के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पशुधन का इलाज तथा उनका टीकाकरण घर घर जाकर करना संभव होगा। श्रीमान इस पशु चिकित्सा की चल चिकित्सा इकाई को अति शीघ्र राजस्थान में संचालित कर पशुधन को लाभ पहुंचाने की प्रयास करें। भारत सरकार की प्रति 1लाख पशुओं पर एक पशु स्वास्थ्य चल चिकित्सा इकाई की योजना है। पूरे भारत के लिए भारत सरकार ने 2000 करोड़ का बजट आवंटित किया है। आज के इस ज्ञापन के प्रतिनिधिमंडल में मनोज कुमार सेवग, सूरज प्रकाश राव, प्रेम सिंह घुमान्दा ,एडवोकेट जलज सिंह, एडवोकेट विनोद कुमार सियाग, पार्षद अनूप गहलोत आदि ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *