बीकानेर, पिछले दिनों एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। पत्नी के प्रेमी ने ही इस युवक की हत्या करके शव को आग लगा दी थी। मृतक बाबूलाल का शव जयपुर-जोधपुर बाइपास पर अधजली स्थिति में मिला था, जिस पर पुलिस पिछले दो दिन से छानबीन कर रही थी। अब दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने बताया कि मृतक बाबू लाल को शक था कि मनोज जाट उसकी पत्नी के संपर्क में है। इस बात को लेकर करीब चार पांच महीने पहले दोनों में झगड़ा हुआ था। 29 अगस्त को पीबीएम अस्पताल में दोनों की मुलाकात हुई। तब मनोज ने अपने दोस्त राम निवास जाट को वहां बुला लिया। सुलह कराने के का झांसा देकर बाबूलाल को साथ ले गए और जयपुर-जोधपुर बाइपास पर एक रिसोर्ट में शराब पार्टी की। बाबूलाल पर नशा चढ़ा तो धारदार चाकू से बाबूलाल का गला रेत दिया गया। बाइपास पर सूनसान जगह उसे फैंका गया, फिर शरीर पर आग लगा दी। अधजला शव सुबह आम लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ के ऊपनी गांव के मनोज जाट और रामनिवास जाट को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस की आरोपियों से सख्त पूछताछ में पता चला कि ये हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है।

मंत्री मेघवाल का हस्तक्षेप

मृतक बाबूलाल मेघवाल की हत्या के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में काफी नाराजगी रही। इस पर केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने परिजनों से मुलाकात की। घटना के बारे में जानकारी लेकर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि इस मामले में आईजी ओम प्रकाश पासवान और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव स्वयं काफी सक्रिय थे।