नोखा. कस्बे के कुम्हारों के चौक में पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी पति जसंवत भार्गव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पति ने शुक्रवार रात अपनी पत्नी सोनू भार्गव की हत्या पारिवारिक झगड़े के चलते तैश में आकर तौलिए से गला घोंटकर की थी। पत्नी की हत्या करने के बाद वह सहम गया और वह कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर सो गया था। उसके बाद सुबह देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तब हत्या की जानकारी मिली थी। पुलिस आरोपी जसंवत से पूछताछ कर रही है। सीओ भवानी सिंह इंदा और सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ इस मामले के गंभीरता को देखते हुए आरोपी जसंवत से गहन पूछताछ कर रहे हैं।बाद में मृतका सोनू के पिता कालू निवासी बजरंग लाल भार्गव ने रिपोर्ट देते हुए अपने दामाद जसवंत भार्गव और समधी राजूराम भार्गव पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।

मासूम को उसके नाना ले गए साथ

जानकारी के अनुसार इस वारदात के बाद मृतका सोनू की तीन माह की मासूम बच्ची को उसके नाना बजरंग भार्गव अपने साथ कालू ले गए हैं। अब वहीं पर उसका लालन-पालन होगा। इधर, मृतका सोनू भार्गव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार सुबह ससुराल में अंतिम संस्कार किया गया। इस वारदात को लेकर दूसरे दिन भी चर्चा होती रही।