बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने व्यस्ततम कार्यक्रम का पहला पड़ाव पूरा कर सर्किट हाउस पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने कुछ कार्यकर्ता व नेताओं से बात की। इसके बाद वे विश्रांति के लिये अपने कक्ष में चले गए हैं। सूत्रों का कहना है कि आधे घंटे के विश्राम के बाद वे जब वापस कार्यकर्ताओं के बीच में आएंगे तब तक अधिकारी जनसभा को लेकर अपना फीडबैक देंगे। इस बीच सर्किट हाउस में भी पानी भरा हुआ है। करणी सिंह स्टेडियम सहित जाने वाली सड़कों पर भी पानी खड़ा है। ऐसे में लोग स्टेडियम कैसे पहुंचेंगे इस विषय पर कांग्रेस के नेताओं की मंत्रणा जारी है। सर्किट हाउस के हॉल सहित दो कमरों में नेता लोगों ने अपना डेरा जमा रखा है। सभी को सीएम के विश्रांति-काल के खत्म होने का इंतजार है।