बीकानेर, जोड़बीड़ में ईको टूरिज्म विकसित करने की तैयारी की जा रही है। वन विभाग और पर्यटन विभाग को इसके लिए प्लान बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। जोड़बीड़ में कजाकिस्तान से हजारों गिद्ध आते हैं। वन विभाग करीब 32 हेक्टेयर क्षेत्र में लव-कुश वाटिका तैयार कर रहा है, जहां पर्यटकों को जंगल का वातावरण मिलेगा। गिद्ध व अन्य पक्षियों को देखने के लिए वाॅच टावर, ट्रैकिंग प्वाइंट, रुकने का स्थान आदि गतिविधियों को शामिल किया गया है। ईको टूरिज्म के लिए रायसर, दरबारी, लूणकरणसर लेक को भी डेवलप किया जाएगा। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्णकुमार पूनिया ने बताया कि जल्दी ही फाइनल रिपोर्ट तैयार कर वन विभाग को सौंप दी जाएगी।