बीकानेर : भारतमाला सड़क पर इंटरचेंज कट के लिए ग्रामीणों ने किया कलक्ट्रेट का घेराव, पढ़े खबर

बीकानेर, भारतमाला सड़क पर इंटरचेंज कट की मांग को लेकर 11 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने सोमवार को संभाग मुख्यालय की ओर कूच किया। अपने वाहनों पर हजारों की तादाद में पहुंचे किसानों ने जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया और दिनभर कर्मचारी पार्क में धरना दिया। संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन सौंपा। जिस पर कलक्टर ने कमेटी गठित कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।कमेटी में उपखण्ड अधिकारी, भारत माला परियोजना का एक अधिकारी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी शामिल हैं, जो तीन दिन में जिला प्रशासन को रिपोर्ट देगी। किसान कालू रोड पर से गुजर रही भारत माला परियोजना के एक्सप्रेस हाइवे की पुलिया नम्बर 197/237 शेरेरां के पास इंटरचेंज कट बनाने की मांग कर रहे हैं। इस स्थान पर ही किसान 11 दिन से धरना देकर आंदोलन कर रहे थे।सभा में कांग्रेस-भाजपा नेताओं का समर्थनएक्सप्रेस हाइवे में इंटरचेंज कट देने की मांग कर रहे किसानों ने कलक्ट्रेट के सामने कर्मचारी पार्क में सभा की। इसमें कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर आदि ने किसानों की मांग को उचित बताते हुए समर्थन दिया। कलक्टर से मिले संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल में शेरेरा के भागीरथ गोदारा, रुणिया बड़ा बास के सुखराम गोदारा, राजेरा सरपंच महेंद्र गोदारा, हेमेरा के गनपत गोदारा, कांग्रेस प्रदेश सचिव डॉ. राजेंद्र मुंड, मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा के जयवीर गोदारा, छोगाराम तरड़, कोजूराम सारस्वत, भंवर गोरछीया, छात्र नेता रामनिवास कूकणा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *