बीकानेर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से विफा शिष्टमण्डल की वार्ता, पढ़े खबर

बीकानेर। वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन जॉन 1 बी राजस्थान की बीकानेर ईकाई द्वारा डीजीटल बीकानेर अभियान में पॉर्टेबल आधार सेन्टर की स्वीकृति दिलाने हेतु विफा का शिष्टमंडल केन्द्रीय मंत्री से सांसद सेवा केन्द्र पर मिला।विफा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेशचंद उपाध्याय ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर शहर में सात अगस्त से डीजीटल बीकानेर अभियान वार्डवार चल रहा है जिसके तहत नवीन आधार व अपडेशन में पॉर्टेबल आधार सेन्टर शहर में न  होने कारण जन मानस का डीजीटलीकरण कागजात पूर्ण नहीं हो पा रहे है। विफा के शिष्टमण्डल ने अर्जुन राम मेघवाल, संसदीय कार्य एवं संस्कृति,राज्य मंत्री नई दिल्ली से सांसद सेवा केन्द्र, बीकानेर में मिलकर आधार सम्बंधित शिविर में आ रही समस्याओं के बारे में ज्ञापन देकर अवगत करवाया। केन्द्रीय मंत्री महोदय ने विफा के डीजीटल बीकानेर अभियान में हर सम्भव मदद का आश्वासन  विफा को दिया। इस मौके पर विफा के भंवर पुरोहित विफा प्रदेशाध्यक्ष, राम स्वरूप हर्ष विफा प्रदेशाध्यक्ष मजदूर प्रकोष्ठ,जगदीश शर्मा प्रदेश महामंत्री विफा मजदूर प्रकोष्ठ, नारायण पारीक विफा जिलाध्यक्ष बीकानेर,कैलाश सारस्वत विफा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला बीकानेर सहित विफा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *