बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) एस.के. गर्ग ने आज गुरुवार को विश्वविद्यालय के अधिष्ठाताओं, निदेशकों व अधिकारियों की बैठक ली और कृषि विवि के संगठन व विभिन्न इकाइयों की कार्यप्रणाली के बारें में जाना व प्रशासनिक काम-काज को सुचारू रखने पर चर्चा की। अकादमिक व अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ाने और उच्च शिक्षा में विकास की तरफ ध्यान देने की बात कही। कुलपति प्रो. गर्ग ने अनुभवों को साझा करते हुए बताया की किस तरह उपलब्ध संसाधनों से शैक्षणिक व्यवस्था सुचारू रखा जा सकता है और कैसे परस्पर सामंजस्य बैठाते हुए प्रशासनिक कार्य निपटाए जा सकते है। इसके साथ ही समस्त प्रभारियों व अधिकारियों समय पाबंदी का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। महाविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी शिक्षा पर चर्चा के अलावा हॉस्टल सुविधा और साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में होने जा रहे चुनावों की प्रगति जानी। डीन डॉ आई पी सिंह ने चुनाव व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में वित्त नियंत्रक पवन कस्वा ने विश्वविद्यालय बजट आदि मुद्दों पर चर्चा की। कुलपति प्रो गर्ग ने सभी संबंधित इकाइयों को लंबित ऑडिट ऑब्जेक्शंस के शीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।बैठक में डॉ विमला डुंकवाल, निदेशक डॉ पी.एस. शेखावत, डॉ सुभाष चंद्र, डॉ दाताराम, डॉ वीर सिंह, डॉ पी के यादव, डॉ एस आर यादव, डॉ दीपाली धवन, डॉ योगेश शर्मा, डॉ सी एस राजपुरोहित व विशेषाधिकारी इंजी विपिन लड्ढा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।